Pakistan: इस्लामाबाद में आत्मघाती हमलावर ने खुद को बोम से उड़ाया, 1 पुलिसकर्मी की मौत कई घायल

Pakistan: इस्लामाबाद में आत्मघाती हमलावर ने खुद को बोम से उड़ाया, 1 पुलिसकर्मी की मौत कई घायल
Suicide Bomber

पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (islamabad) में शुक्रवार को एक आत्मघाती विस्फोट हुआ है। ये धमाका शहर के I-10 सेक्टर में हुआ। जानकारी के मुताबिक, रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस (Police) ने एक टैक्सी को रोका तो ड्राइवर ने खुद को ही बम से उड़ा दिया। आपको बता दे कि, इस आत्मघाती हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और 4 पुलिस अधिकारियों समेत 6 लोग घायल हो गए। 

डिप्टी इंस्पेक्टर (Deputy Inspector) ने जानकारी देते हुए बताया कि, सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर एक गाड़ी की जांच करने के लिए पुलिस ने रोका और दोनों लोगों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया। इसके बाद जैसे ही पुलिस वाला गाड़ी की तलाशी लेने उसमें घुसा तो बाहर खड़े लोगों ने धमाका कर दिया। हमले में मारे गए पुलिस वाले की पहचान कांस्टेबल आदिल हुसैन (Constable Adil Hussain) के तौर पर हुई है।

बताते चले कि, इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीटर (twitter) पर एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट किया कि, "अधिकारी स्नैप-चेकिंग कर रहे थे जब उन्होंने एक संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया। अधिकारियों के पास कार रुकने के तुरंत बाद वाहन में सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। 

इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। साथ ही, इस हमले में 4 पुलिसकर्मी और दो नागरिक घायल हुए हैं।" आपको बता दें, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Midea) पर वायरल हो रहा है.